NEET UG 2022 Result आज होगा जारी, ऐसे करें चेक
इससे पहले NTA ने 31 अगस्त को NEET UG के सभी पेपर कोड्स के लिये आन्सर-की जारी की थी.
NEET UG 2022 एग्जाम 17 जुलाई को पूरे देश में आयोजित हुआ था
NEET UG Result 2022 बुधवार, 7 सितंबर यानी आज जारी कर दिया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के शेड्यूल के मुताबिक neet.nta.nic.in पर NEET UG 2022 एग्जाम का स्कोरकार्ड जारी किया जाएगा. कैंडिडेट्स यहां जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.
इससे पहले NTA ने 31 अगस्त को NEET UG के सभी पेपर कोड्स के लिए आन्सर-की जारी की थी. कैंडिडेट्स को इन आन्सर को चैलेंज करने के लिए 2 सितंबर तक का समय दिया गया था. NTA ने प्रोविजनल आन्सर-की के साथ-साथ कैंडिडेट्स की NEET OMR शीट्स भी जारी की थीं. NEET OMR शीट और आन्सर-की से कैंडिडेट्स अपना स्कोर जोड़ सकते हैं.
NTA ने इस साल से टाई-ब्रेकिंग के सिस्टम को भी हटा दिया है. इसका मतलब ये है कि अगर दो कैंडिडेट्स के स्कोर बराबर होते हैं तो NTA बायोलॉजी के स्कोर से उसे रिजॉल्व करेगा. माने जिसके बायोलॉजी में ज्यादा नंबर होंगे उसे प्रेफरेंस दी जाएगी. अगर बायोलॉजी का स्कोर भी बराबर हुआ तो जिस कैंडिडेट ने केमिस्ट्री में ज्यादा स्कोर किया होगा उसे प्रेफरेंस दी जाएगी. अगर केमिस्ट्री में भी स्कोर बराबर हुआ तो जिस कैंडिडेट के गलत जवाबों की संख्या कम होगी उसे प्रेफरेंस मिलेगी.
NEET UG Result 2022: रिजल्ट ऐसे चेक करें
स्टेप 1- NTA की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जायें.
स्टेप 2- होम पेज पर NEET UG 2022 रिजल्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अपनी डिटेल्स भरें, जैसे एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ.
स्टेप 4- NEET UG Result स्क्रीन पर आ जायेगा.
स्टेप 5- अपना रिजल्ट डाउनलोड करें या स्क्रीनशॉट ले लें.
18 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने किया था रजिस्टर
NEET UG 2022 एग्जाम 17 जुलाई को पूरे देश में आयोजित हुआ था. इस एग्जाम के लिये कुल 18 लाख 72 हजार कैंडिडेट्स ने रजिस्टर किया था. इनमें से 95 प्रतिशत कैंडिडेट्स एग्जाम देने गये थे. देशभर के 497 शहरों और देश के बाहर 4 शहरों में ये परीक्षा आयोजित कराई गई थी. जिन कैंडिडेट्स का एग्जाम टेक्निकल दिक्कतों की वजह से 17 जुलाई को नहीं हो पाया था, उनकी परीक्षा 4 सितंबर को कराई गई थी.
NEET UG 2022 की आन्सर-की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स के पास आन्सर्स चैलेंज का ऑप्शन होगा. इसके लिये कैंडिडेट्स को 200 रुपये की नॉन-रिफंडेबल फीस देनी होगी. इसके बाद उनके आन्सर को दोबारा देखा जायेगा और बदलाव होने पर रिजल्ट फिर से जारी किये जायेंगे.
NEET 2022 में 91 हजार 415 मेडिकल सीट, 26 हजार 949 डेंटल सीट, 52 हजार 720 आयुष और 603 पशु चिकित्सा सीटों पर प्रवेश के लिए 13 भाषाओं में परीक्षा ली गई थी.
0 Comments
Post a Comment